चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू ने पंजाब पुलिस को हिलाकर रख दिया है। बता दे कि, बीते साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हत्या का मास्टरमाइंड है। यह ऐसी घटना थी, जिसने पूरे देश में न केवल उनके फैंस को, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को भी दहला दिया था।
अब लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का मर्डर गोल्डी बरार ने कराया था। उसी ने सबकुछ प्लान किया था। हां, मैं भी मूसेवाला से खफा था क्योंकि वो हमारे विरोधी गैंग का समर्थन करता था। लॉरेंस बिश्नोई के इस बयान ने सभी को चौंका दिया है। इंटरव्यू में सिद्धू की मौत के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई खुलासे किए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर खुलकर बात की है। लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा करते हुए बताया कि गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या कराई थी। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, मुझे इस बारे में पहले से पता था, लेकिन हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं था। लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा, मूसेवाला हमारे विरोधी गैंग के साथ जुड़कर उसे मजबूत करने में लगा हुआ था। गोल्डी भाई से मैंने कहा था कि मूसेवाला हमारा दुश्मन है। लेकिन मेने मर्डर नहीं कराया।