पुलिस एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ मानकर चल रही है। इस समय लॉरेंस बिश्नोई जेल में है। इसके बाद भी वह अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। इस गैंग का सहयोग विदेश में बैठे बदमाश भी कर रहे हैं।
भले ही इस समय कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है, लेकिन एक के बाद एक मामलों में उसकी गैंग का नाम आ रहा है। उसके शातिर इरादों को जेल की सलाखें रोक नहीं पा रहीं। वह अंदर वारदात की प्लानिंग करता है। गैंग के गुर्गे बाहर उसे अंजाम दे देते हैं। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का ताजा मामला सामने आया है। कई राज्यों में कत्ल और फायरिंग की वारदातों को लॉरेंस जेल के अंदर बैठकर वारदातों को अंजाम दिलवा चुका है। विदेश में बैठे कुछ गैंगस्टर भी उसकी मदद करते हैं।
इस वक़्त साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी सेल लॉरेंस बिश्नोई को रखा गया है। वह जेल से ही करोड़ों रुपये की वसूली अपने गुर्गों के जरिए करवाता है। उसके कई वीडियो और ऑडियो जेल से सामने आ चुके हैं। एनआईए भी पूछताछ के बाद उसके काम करने की पूरी मॉडस ऑपरेंडी बता चुकी है।