MP News : खंडवा लोकसभा के पंधाना विधानसभा के सिगोट व गुडी मण्डल के ग्रामो मे घर घर सभी से मिल रहे इंदौर के लोकप्रिय जनप्रिय सांसद शंकर लालवानी। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के निमित आये इंदौर के लोकप्रिय सांसद निमाड़ की लोक कला व यहाँ की संस्कृति व जनता के बीच जाकर बड़ी आत्मीयता से मिलकर उनकी समस्याओं व केंद्र व राज्य सरकार मिल रही योजनाओ के फायदे के बारे मे जानकारी ले रहे साथ ही, आदिवासी परिवारों मे आत्मीयता से मिलकर एक परिवार के सदस्य होने के नाते उनके साथ शामिल हो रहे है।
उनका कुशल व्यवहार सबके हृदय मे उन्हे महसूस करता है। एक भाजपा के कार्यकर्ता ने एक ग्राम सम्मेलन मे उनके लिये कहा की हमारे सांसद जी का व्यवहार व उनकी सादगी इतनी अति प्रिय है की हम चाहते है वो पूरे समय हमारे बीच ही रहे। शरद पूर्णिमा के अवसर पर भी रात्रि मे आदिवासी परिवारों के बीच उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होकर उनकी संस्कृति लोककला के गीतों को सुना, साथ ही नृत्य किया।