विपक्ष की बैठक में राहुल से बोले लालू- शादी कर लो, हम बाराती बन जाएंगे, राहुल ने दिया ऐसा जवाब

bhawna_ghamasan
Published on:

पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। इसमें 15 से ज्यादा दलों के 30 नेता शामिल हुए थे। विपक्षी नेताओं की हर राज्य में अलग-अलग काम करने को लेकर फैसला किया गया है। अब 10-12 जुलाई में शिमला से बैठक का राउंड 2 होगा लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर बात थी बातचीत के बीच इस बैठक में हंसी मजाक का दौर भी चला। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हंसी ठिठोली लालू ने राहुल से कहा कि आप शादी करिए हम लोग बारात चलें।

लालू ने की राहुल की तारीफ

इस हंसी मजाक के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया तो शादी हो जाएगी। विपक्षी दलों की बैठक के बाद लालू ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ भी की है। लालू ने अडानी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी के उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा आपने लोकसभा में अच्छा काम किया।