लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा को नहीं मिली राहत, भेजा 3 दिन की रिमांड पर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 11, 2021

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला रोज बढ़ता जा रहा है। एक ओर विपक्षी दल मौन व्रत पर बैठा है वहीं दूसरी और मुख्य आरोपी को कोर्ट से राहत नहीं मिली। बता दें कि, इस मामले के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने आज 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इसी कड़ी में 12 से 15 अक्टूबर तक सौंपी गई रिमांड में कई शर्तें भी लगाई गई हैं।

ALSO READ: इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 के कंटेस्टेंट्स इंदौर में लाए ‘बेस्ट का नेक्स्ट’ अवतार!

बता दें कि, एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन आशीष के वकील ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आशीष को 3 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। यह रिमांड 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के लिए है।

वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे ही पूछताछ हो पाई, जिसमें उसने जवाब नहीं दिए। इसलिए उनको 14 दिन की पुलिस हिरासत की जरूरत है, लेकिन आशीष के वकील की ओर से इसका विरोध किया गया। आशीष के वकील ने कहा कि पुलिस पर आशीष से पूछने के लिए सिर्फ 40 ही सवाल थे, जिनको पूछ लिया गया था। साथ ही आशीष के वकील की तरफ से कहा गया कि अगर पुलिस को पूछताछ ही करनी है तो वह जेल में जाकर कर सकती है।