KV Delhi Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर बंपर नौकरियां, ऐसे होगी भर्ती

KV Delhi Recruitment 2022 : दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। बताया जा रहा है कि PRT, PGT, TGT सहित स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, स्पोर्ट्स कोच, आर्ट एवं क्रॉफ्ट टीचर, म्युजिक टीचर, बैंड मास्टर, डॉक्टर के पदों पर ये भर्ती निकाली गई गई है।

इन पदों के लिए वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वाक इन इंटरव्यू रखा गया है। खास बात ये है कि इन पदों पर होने वाली भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड पर होगी। इसके लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट https://janakpuri.kvs.ac.in/ पर जाकर नोटिस आप देख सकते है।

Must Read : 2022 Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को इन मंत्रों के जाप के साथ चढ़ाएं बेलपत्र, धन संबंधी समस्याएं होगी दूर

KV Delhi Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर बंपर नौकरियां, ऐसे होगी भर्ती

वैकेंसी की डिटेल –

पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, स्पोर्ट्स कोच, आर्ट्स एवं क्रॉफ्ट टीचर, म्युजिक टीचर, बैंड मास्टर, डॉक्टर, नर्स

योग्यता –

प्राइमरी टीचर-

बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए करीब 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं डायट/जेबीटी/बीएड किया होना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में समर्थ होना चाहिए।

पीजीटी

एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज से संबंधित विषय में 2 साल का इंटीग्रेटेड एमएससी किया होना अनिवार्य है। इसके लिए भी करीब 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी किया होना चाहिए। इसके अलावा बीएड भी होना अनिवार्य है।

टीजीटी-

संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य।

Must Read : MP News: इतनी डिमांड रही कि दूसरे दिन मिली ही नहीं फूलों की कली

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर-

कंप्यूटर साइंस में बीएससी या बीटेक या बीसीए या एमसीए या एमएससी किया होना अनिवार्य।

काउंसलर-

साइकोलॉजी में एमए/एमएससी किया होना अनिवार्य।

स्पोर्ट्स कोच-

बीपीएड/लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन से डिप्लोमा किया होना अनिवार्य।

नर्स-

नर्सिंग में डिप्लोमा किया होना अनिवार्य।

डॉक्टर-

एमबीबीएस की डिग्री होनी अनिवार्य।

इंस्ट्रक्टर-

आर्ट एवं क्रॉफ्ट/म्युजिक/डांस में प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य।