MP News: इतनी डिमांड रही कि दूसरे दिन मिली ही नहीं फूलों की कली

Mohit
Published on:

उज्जैन। प्रणय दिवस के दिन उज्जैन (Ujjain) में गुलाब के फूलों की कलियों की इतनी डिमांड रही कि दूसरे दिन मंगलवार की देर सुबह तक लोगों को फूलों की कली मिली तक नहीं। हालांकि फूलों के व्यापारियों द्वारा महंगे दाम पर फूल अवश्य ही उपलब्ध कराए गए बावजूद इसके लोग गुलाब के फूलों की कलियां लेने के लिए भटकते नजर आए।

बता दें कि सोमवार 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे था और इस दिन पियजनों को गुलाब देने के लिए बाजारों में सुबह से लेकर शाम तक गुलाब के फूलों की डिमांड बनी रही। इस डिमांड का फायदा फूल व्यापारियों द्वारा भी उठाया गया और स्थिति यह रही कि गुलाब के फूल की कलियां सत्तर से अस्सी रूपए तक भी बेची गई।

यह भी पढ़े – Alert: अब PAN Card को Aadhar Card से लिंक करना होगा जरूरी, SBI ने दी चेतावनी!

विशेष अवसरों पर मांग

इधर मंगलवार की सुबह जब नियमित रूप से फूल खरीदी करने वाले लोग दुकानों पर पहुंचे तो अन्य तरह के फूल तो मिल गए लेकिन गुलाब के फूल उपलब्ध नहीं हो सके।  व्यापारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में दस से बीस रूपए तक में ही गुलाब की कलियां आसानी से उपलब्ध हो जाती है परंतु विशेष अवसरों पर मांग अधिक होने से भाव भी बढ़ जाते है क्योंकि मांग अधिक होती है और पूर्ति कम, इसलिए भाव बढ़ते ही है। कुछ यही स्थिति प्रणय दिवस पर भी देखने को मिली। लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से फूल नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना अवश्य ही करना पड़ गया।

यह भी पढ़े – Pension: अब पेंशन में इस योजना से मिलेगी आपको बड़ी मदद, होगा इतने रुपए का फायदा

ब्याह शादी वालों को परेशानी

मंगलवार को उन लोगों को अधिक परेशानी होती रही, जिनके घरों में ब्याह शादी जैसे कार्यक्रम होने है। ऐसे लोगों द्वारा गुलाब की कलियां लेने के लिए बाजारों में पहुंचा तो गया परंतु कलियां आसानी से मिली ही नहीं जबकि इसके लिए दुगने से तिगुने भाव तक देने के लिए लोग तैयार थे।