इस एक क्लिक पर जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, कितना हुआ बदलाव

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 9, 2022
petrol pump

भारतीय तेल विपणन कंपनी रोज पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें अपडेट करटी है। अगर राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन के दाम की बात करें तो आज भी दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जानकारी के लिए बता दें बीते डेढ महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत देखी जाए तो 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है। देखा जाए तो सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। वहीं राजस्थान के अजमेर की बात करें तो वहां पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Also Read – इंदौर : क्राइम ब्रांच ने पकड़ी हर्बल प्रोडक्ट्स के नाम पर ठगी करने वाली गैंग, लाखों का सामान किया बरामद

यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये में और डीजल 89.76 रुपये में मिल रहा। बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये में और और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये पर बनी हुई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये पर स्थिर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है।