जानिए किस केटेगिरी में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मिला ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सीलेंस अवॉर्ड’

ravigoswami
Published on:

मध्य प्रदेश लगातार कामयाबियों की बुलंदियों को छू रहा है। टूरिज्म बढ़ाने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की कोशिश अब रंग ला रही है। इसलिए इंटरनेशनल (इंग्लैंड बेस्ड) ट्रेवल मैगजीन ‘लक्स-लाइफ’ की तरफ से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है।

मरीन टूरिज्म अवार्ड्स 2024 में एमपी टूरिज्म बोर्ड को ये अवॉर्ड राज्य में टूरिस्टों को कभी न भूलने वाला अनुभव देने के लिए मिला है। वाटर टूरिज्म के सेक्टर में इंटरनेशनल ट्रेवल मैगजीन की तरफ से मिले इस सम्मान के बाद अब मध्य प्रदेश को इनोवेशन करने, टूरिज्म एक्सपिरियंस बढ़ाने और राज्य की जल निकायों में इनोवेटिव टूरिज्म स्ट्रक्चर को विकसित करने ध्यान दिया जाएगा।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और एमपी टूरिज्म बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान मध्य प्रदेश की प्राकृतिक संपदाओं और पर्यटन के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन का प्रतीक है।