Kiara Advani ने कहा अब नहीं छिप सकता सीक्रेट, Siddharth Malhotra के साथ शादी की बताई डेट

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने वीडियो पोस्ट करके एक बड़ा ऐलान किया है। उनके पोस्ट पर लिखे गए कैप्शन से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ​​के साथ उनकी शादी की अफवाहों में ज़बरदस्त उछाल आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना खुद का बेहद ही खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है। इस बीच कियारा आडवाणी, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ अपनी आने वाली फिल्म गोविंदा नाम मेरा की रिलीज के लिए तैयार हैं।

Also Read – हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन Malaika Arora ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

वीडियो शेयर करके किया ऐलान

वीडियो में कियारा पोज देते हुए शरमाती और अपनी कातिलाना स्माइल बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। अपने हेयर्स में सॉफ्ट कर्ल स्टाइल वाले व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए वह कैप्शन में लिखती है,’इसे लंबे समय तक सीक्रेट नहीं रख सकती! जल्द ही ऐलान कर रही हूं… देखते रहिए… 2 दिसंबर।”

Kiara Advani ने कहा अब नहीं छिप सकता सीक्रेट, Siddharth Malhotra के साथ शादी की बताई डेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

Also Read – निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

शाहिद कपूर ने किया था कंफर्म

करण जौहर के कॉफ़ी विद करन 7 में शाहिद कपूर ने भी कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर बड़ी बात कही थी। करण ने कियारा से पूछा कि क्या वह सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को लेकर इनकार कर रही है, जिस पर उन्होंने कहा, “मैं इनकार या एक्सेप्ट दोनों ही नहीं कर रही हूं। हम निश्चित रूप से क्लोज़ फ्रेंड हैं, इस पर शाहिद ने कहा था कि,’इस साल के आखरी तक कोई बड़े ऐलान के लिए तैयार रहें और यह कोई फिल्म नहीं है।” शाहिद के इस स्टेटमेंन्ट ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी। सिद्धार्थ और कियारा के फैंस ने इस पर रिएक्ट किया है।