खातेगांव पुलिस की बड़ी सफलता, मंदिर के जेवरात चुराने वालों को दबोचा

bhawna_ghamasan
Published on:

देवास जिले के संदलपुर बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर सुंदरेल के श्री राम जानकी मंदिर से 3 जुलाई को जेवरात चुराने की घटना सामने आई। यह चोरी एक जोड़े ने की है जो रतलाम का बताया जा रहा है। चोरों ने आभूषण, मुकुट, बाजूबंद, चरण पादुका जैसी कई चीजों की चोरी की हैं। इन जेवरात की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। यह जोड़ा रिलेशनशिप में रहते हुए कई जगह धार्मिक स्थान पर पहुंचकर सुने मंदिरों को अपना निशाना बनाता था। आपको बता दे यह जोड़ा कोई पति-पत्नी का जोड़ा नहीं है बल्कि यह दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे। आरोपी पुरुष का नाम अनुज (35) पिता घनश्याम राजपूत, वहीं आरोपी महिला का नाम नीतू (40) पति पीटर थॉमस बताया जा रहा हैं।

आपको बता दें, यह आरोपी जोड़ा इससे पहले कई मंदिरों में चोरी कर चुका है। इससे पहले यह राजस्थान, गुजरात के मंदिरों में देवी देवताओं के जेवर चोरी कर चुके हैं और इस वजह से इन्हें पहले भी जेल हो चुकी है।

कानून के हाथ लंबे होते हैं यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन इस कहावत को सच किया है खातेगांव पुलिस थाना टीम ने। जब मामला संदलपुर के मंदिर से चोरी करने का आया तो खातेगांव थाना टीम ने अपना फर्ज निभाते हुए कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर की मदद से रतलाम से इन चोरों को पकड़ा। पहले तो यह आरोपी जोड़ा पुलिस को गुमराह करता रहा जगह-जगह अपनी लोकेशन भी चेंज करता रहा जिससे कि पुलिस की पकड़ में ना आए। इस कार्य में थानाध्यक्ष श्रु बिकरान्त झांझोट,उपनि विनय सिंह बघेल,उपनि नरेन्द्र ठाकूर,पृ आ रविन्द्र तोमर,आ आंनद जाट,म आर रंजीता चौबे आ सचिन चौहान,सायवर आ शिवप्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका पर जिला पुलिस अधीक्षक ने नगद इनाम की घोषणा करते हुए पुलिस दल की प्रशंसा की है।