मध्यप्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के बाद पुरे शहरभर में कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि, प्रसाशन ने हालात क़ाबूओ में आने के बाद थोड़ी ढील दे दी है. जानकारी के अनुसार, प्रसाशन ने यहां दो घंटे की ढील दी है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, यह ढील सिर्फ महिलाओं के लिए रहेगी. इस दौरान वह सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक घर से निकल पाएंगी। इस ढील में वे सिर्फ जरुरी सामान खरीदने के लिए ही घरों से बाहर आ सकेंगी.
यह भी पढ़े – न्यू लुक देने के चक्कर में ट्रोल हुई Rakhi Sawant, जाने पूरा मामला
वहीं, दूसरी ओर खरगोन दंगे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक घोषणा की है. सीएम ने कहा कि दंगे में जिन लोगों के घर जले हैं उनके घर सरकार फिर से बनवाएगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंबेडकर जयंती पर हुए कार्यक्रम में कही. इस दौरान शिवराज ये कहते नजर आए की किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं.
यह भी पढ़े – Khargone Curfew Update: तीन दिन बाद मिली कर्फ्यू में ढील, सिर्फ महिलाओं मिलेगी इजाजत
कुछ लोग हैं जो गड़बड़ करते हैं, दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जिन लोगों के घर जले हैं उनमें कुछ घर गरीबों के भी थे. जिन लोगों ने घर जलाया उन पर कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं यह आप ही बताइए. आगे शिवराज ने कहा कि जिनके घर जले हैं वह चिंता ना करें मामा फिर से घर बनाएगा, जिन्होंने घर जलाए हैं उनसे ही वसूल कर लूंगा.