कार्तिक आर्यन की बढ़ेंगी मुश्किलें, बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन की इस फिल्म से होगी टक्कर

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 30, 2023

नेशनल क्रश कहलाने वाले कार्तिक आर्यन कई वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी उनका नाम किसी हीरोइन के साथ जोड़ दिया जाता है तो कभी कुछ। लेकिन कभी भी कार्तिक के मुंह से कुछ भी सुनने को नहीं मिला। कार्तिक प्यार का पंचनामा से लेकर सत्यप्रेम की कथा जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह कार्तिक आर्यन को मुश्किलों में डाल सकती है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने संयुक्त रूप अपनी अगली फिल्म की घोषणा की थी। तब यह कहा गया था कि इसका निर्देशन संदीप मोदी करेंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। इतना ही नहीं कार्तिक ने यह भी बताया था की फिल्म एक्शन से भरपूर रहेगी और इसमें राष्ट्रप्रेम भी होगा।

लेकिन अब कार्तिक आर्यन की टक्कर किसी छोटे-मोटे एक्टर से नहीं बल्कि रितिक रोशन से होने वाली है। दरअसल, यशराज फिल्म्स और निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपने फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट घोषित कर दी है। 14 अगस्त 2025 कोई ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाली है। यानी अब रितिक रोशन और कार्तिक आर्यन की मूवी एक ही तारीख को रिलीज होगी।

‘वॉर 2’ में रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे दिग्गज एक्टर होंगे। अब दो फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज होगी तो टकराव तो देखने को मिलेगा ही। आपको बता दें, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर न केवल अच्छे दोस्त हैं बल्कि रिश्ते में वह भाई भी लगते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या दोनों बॉक्स ऑफिस पर होने वाली टक्कर को टालने की कोशिश करेंगे या फिर मैदान में डटे रहेंगे।