Indore News : सभी देशवासी बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं, इस दिन भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है। अयोध्या में 22 जनवरी के दिन कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साथ बॉलीवुड सितारे और देशभर से लाखों लोग समारोह में शामिल होंगे।
इतना ही नहीं देश के कई लोग तो अभी से ही पैदल यात्रा पर निकल गए हैं जो कि 22 जनवरी तक आयोध्या पहुंच जाएंगे। इस बीच खबर आ रही है कि इंदौर के कार्तिक जोशी 1008 किलोमीटर की दूरी को 14 दिन में तय करते हुए अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। कार्तिक जोशी इंदौर के धावक हैं।
कार्तिक जोशी 5 जनवरी को इंदौर से रवाना होंगे इससे पहले वह प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और यहीं से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे यह पूरी यात्रा 1008 किलोमीटर की होने वाली है, जिसे कार्तिक जोशी 14 दिन में पूरा करेंगे।
अपनी इस यात्रा के बारे में उनका कहना है कि समाज को धर्म से जोड़ना के साथ लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना हैं। कार्तिक ने कहा कि मेरे प्रेरणा स्त्रोत साइकिलिस्ट नीरज याग्निक हैं जो 2020 में साइकिल से 960 किलोमीटर 11 किलो की चांदी की शीला लेकर अयोध्या गए थे।