बजरंगी भाईजान के सीक्वल से Kareena Kapoor का पत्ता हुआ साफ, इस एक्ट्रेस ने ली जगह

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस अपकमिंग मूवी के गाने रिलीज किए जा रहे हैं ताकि सलमान खान के फैंस के बीच जिज्ञासा बढ़ाई जा सके। दूसरी ओर सलमान की हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) के सीक्वल का भी ऑडियंस को लम्बे समय से इंतजार है। फिल्म में ‘पवन’ का किरदार अदा कर चर्चा में आए सलमान को लोग एक बार फिर इस कैरेक्टर में देखना चाहते हैं। अब ​इस फिल्म के सीक्वल ‘पवन पुत्र’ (Pawan Putra) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

WHAT! Kareena Kapoor To Be Replaced By THIS South Actress In Bajrangi  Bhaijaan 2? Know Here

फिल्म निर्देशक कबीर खान वर्ष 2015 फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ लेकर आए थे। इस फिल्म की कहानी डायलॉग और सलमान खान का कैरेक्टर लोगों को बेहद ज्यादा पसंद आया था। फिल्म में करीना कपूर खान ने सलमान के लव एंगल की मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन अब खबर है कि फिल्म के सीक्वल ‘पवन पुत्र’ से करीना का पत्ता कट गया है। उनकी जगह फिल्म में नए चेहरे की एंट्री हो गई है।

Pavan Putra Bhaijaan: Another blow to Kareena, who is out of the sequel of  '3 Idiots', replaced in 'Pawan Putra Bhaijaan'! – After 3 Idiots Sequel  Kareena Kapoor Replaced In Pawan Putra

’किसी का भाई’ से है कनेक्शन

BollyHungama on Twitter: "बजरंगी भाईजान के सीक्वल पवन पुत्र में सलमान खान  ने करीना कपूर की जगह किसी का भाई किसी की जान की को-स्टार पूजा हेगड़े को  लिया ...

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान पहली बार साउथ की टॉप एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के गानों में दोनों सितारों की केमिस्ट्री स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। साथ ही ऐसा भी देखा जा रहा हैं कि ऑफ स्क्रीन भी इन दोनों स्टार्स के बीच काफी अच्छी फ्रेंडशिप हो गई है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने फिल्म ‘पवन पुत्र’ में पूजा की एंट्री करवा दी है मतलब फिल्म के दूसरे पार्ट से करीना कपूर आउट हो गई हैं।

Pooja Hegde replaced Kareena Kapoor in Bajrangi Bhaijaan sequel?

फिलहाल प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इसे लेकर कोई खास अपडेट नहीं दिया गया है। यहां आपको बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस अप्रैल ईद के त्यौहार पर रिलीज हो रही है। फिल्म में शहनाज गिल और पलक तिवारी भी अहम रोल में नजर आएगी।