कंगना रनौत ने पैपराजी को इस वजह से लगाई फटकार, वीडियो देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 30, 2023

बॉलीवुड की क्वीन हमेशा अपने बेबाकी अंदाज के लिए फेमस है। इसके कारण कंगना कुछ न कुछ मामलों में चर्चा में बनी होती है। कंगना रनौत हर टॉपिक पर अपना पक्ष खुलकर रखती है। वहीं, फिल्म आज कंगना को इंडस्ट्री में 17 साल पूरे हो गए हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आई, जिसके दौरान उन्होंने पैपराजी से बातचीत की। वहीं, कंगना ने उनकी क्लास भी लीं।

इस वीडियो में आप एक्ट्रेस कंगना रनौत को पैपराजी से बातचीत करते पाएंगे। इसमें कंगना ने यह बताया कि कल वो केदारनाथ जा रही हैं। वहीं, उसके बाद पैपराजी ने कंगना को बोला कि मैम हमें आपसे डर लगता है तो इस बात पर एक्ट्रेस ने कहती है कि आपको डरना भी चाहिए और अगर आप समझदार हैं तो और आपको डर लगना चाहिए। वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर अच्छा खासा वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस की और से वीडियो को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। वीडियो में कॉमेंट कर के फैंस एक्ट्रेस को क्वीन कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा क्वीन, तो दूसरे ने लिखा वाह क्वीन लिखा। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत मजाकिया है।

Also Read- रणबीर कपूर को अपनी इस हरकत के कारण ऑडियंस के बीच होना पड़ा शर्मिंदा, वीडियो हुआ जमकर वायरल

एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो जल्द ही कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म की डायरेक्टर भी एक्ट्रेस ही है। बता दें फिल्म में मैन रोल कंगना निभाते दिखेंगी। एक्ट्रेस कंगना के साथ फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और विशाल नायर मैन किरदार में दिखेंगे।