Kangana Ranaut On Politics: क्या राजनीती में कदम रखने जा रही है Kangana Ranaut, एक्ट्रेस ने की बात साफ़

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और बयान को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है, अब कंगना राजनीती में कदम रखने जा रही है, हाल ही में आई खबरों के अनुसार जल्द ही कंगना राजनीती में आ सकती है, इसके लिए कंगना महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात भी की थी. वह एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास वर्षा में मिली. जहां वह उनसे कई मुद्दों पर बातचीत करने वाली हैं. पहले भी कंगना के कई बयानों पर सियासत गरमा चुकी है,जिसके बाद से उनके और शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिलता रहता था. कंगना ने कई बार उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा था.कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा था. जिसके बाद से शिवसेना और कंगना के बीच में जबरदस्त आरोप-प्रत्यारोप होना शुरू हो गया था.

कंगना ने साफ़ की बात

कंगना ने राजनीति में आने के सवाल पर खुद ही तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि राजनीति में उनकी गहरी दिलचस्पी है, लेकिन पेशेवर तरीके से इसमें कदम रखने की फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राजनीति में कदम रखने की कोई योजना नहीं है. मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं. मुझे राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में और मैं एक सफल कलाकार हूं. मैंने अपना करियर 16 साल की उम्र में शुरू किया था और बहुत संघर्षों के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं.’’

राजनीती में नहीं जाएगी कंगना

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राजनीति में कदम रखने की कोई योजना नहीं है. मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं. मुझे राजनीति में दिलचस्पी है, लेकिन केवल एक कलाकार के रूप में और मैं एक सफल कलाकार हूं. मैंने अपना करियर 16 साल की उम्र में शुरू किया था और बहुत संघर्षों के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं.’’

कंगना ने कहा कि उनकी राजनीति उनके काम में दिखेगी. रनौत ने कहा, ‘‘मेरे पास एक नया करियर शुरू करने की क्षमता नहीं है, लेकिन मैं राजनीति में अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए हमेशा अच्छी फिल्म बनाऊंगी.’’

अभिनेत्री ने कहा कि वह एक देशभक्त हैं और हमेशा उन लोगों को बढ़ावा देंगी जो ‘‘देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक देशभक्त हूं मैं अपने काम में बहुत व्यस्त हूं और हमेशा उन लोगों का समर्थन करूंगी जो देश के लिए अच्छा कर रहे हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों.’’