12 वी पास फिर भी करोड़ो की सम्पति की मालकिन, कंगना रनौत ने किया हलफनामे में खुलासा

srashti
Published on:

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। वहीं, देश के अन्य चरणों में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के आवेदन भरे जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के रणक्षेत्र में बॉलीवुड सितारे भी उतर गए हैं। ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली कंगना रनौत चुनावी मैदान में उतर गई हैं। बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाली कंगना राजनीति में उतर चुकी हैं। मंगलवार को उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस नामांकन फॉर्म के साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए एक शपथ पत्र भी संलग्न किया है।

कंगना सिर्फ 12वीं पास 

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म 23 मार्च 1987 को मंडी जिले में हुआ था। कंगना ने सिर्फ 12वीं पास की है। उन्होंने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनके पास 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। उनके पास दो लाख नकद हैं। सभी बैंक खाते, शेयर, आभूषण समेत चल संपत्ति 28 करोड़ 73 लाख 44 हजार 239 रुपये है। अचल संपत्ति 62 करोड़ 92 लाख 87 हजार रुपये है। उन पर 17 करोड़ 38 लाख रुपये का कर्ज भी है।

कितना सोना, चाँदी और हीरा है कंगना के पास

कंगना रनौत के पास 6 किलो 700 ग्राम सोना और आभूषण हैं। इस सोने की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। 60 किलो चांदी भी है। चांदी की कीमत 50 लाख रुपये है। उनके पास करोड़ों रुपए की हीरे की ज्वेलरी है। इनकी कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है।

महँगी कारों की भी है शौकीन

कंगना को महंगी और शानदार कारों का भी शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। अपने हलफनामे में उन्होंने दो कारों का जिक्र किया है. एक है बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ और दूसरी है मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी। इन दोनों कारों की कुल कीमत 1.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

50 LIC पॉलिसी

कंगना रनौत के पास पांच नहीं, दस नहीं बल्कि 50 एलआईसी पॉलिसियां ​​हैं। ये सभी पॉलिसियां ​​एक ही दिन 4 जून 2008 को निकाली गईं। उन्होंने शेयरों में अच्छा निवेश किया हुआ है। मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में उनके 9999 शेयर हैं। उन्होंने प्रति शेयर 1.20 से अधिक का निवेश किया है।

मुंबई और मनाली में है शानदार बंगला

कंगना का मुंबई वाला फ्लैट मनाली में एक शानदार बंगला है। मनाली में घर की कीमत 25 करोड़ रुपये है। मुंबई में पांच बेडरूम का फ्लैट है। इसकी कीमत 15 से 20 करोड़ है। इसका मुंबई के पाली हिल में एक बड़ा कार्यालय है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। वह फिल्मों और विज्ञापन से अच्छी कमाई करती हैं।