Kamal Nath : कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, कहा- क्यों जाऊं दिल्ली

Deepak Meena
Published on:

Kamal Nath : मध्यप्रदेश विधानसभा हारने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था। माना जा रहा था कि कमलनाथ को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी जाएगी, लेकिन चुनाव हारने के बाद कमल की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक पद की शपथ ली। बता दें कि, उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई।


वहीं शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए, कमलनाथ कहा कि, ‘मैंने आज शपथ ली है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है।’ दिल्ली जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एमपी में ही रहूंगा, दिल्ली क्यों जाऊं।

विधायक पद शपथ लेने के बाद माना जा रहा है कि राजनीति में एक बार फिर कमलनाथ सक्रिय नजर आ सकते हैं। बता दें कि, विधानसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका काफी अच्छी रही थी। वहीं आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कमलनाथ अपना तजुर्बा दिखाएंगे।