जवाब तो कमलनाथ और कांग्रेस को देना चाहिए : शिवराज सिंह चौहान

Share on:

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच ‘पंचायत आजतक’ के मंच से प्रदेश के नेताओं ने ‘आजतक’ के एक दिवसीय आयोजन में चुनाव के समीकरणों – संभावनाओं पर बेबाक तरीके से बातचीत की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम उमा भारती, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद सिंह पटेल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, जीतू पटवारी, वीडी शर्मा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सुरेश पचौरी, विश्वास सारंग, कैलाश विजयवर्गीय, अरुण यादव समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे. लोक गायक नेहा सिंह राठौर और कवयित्री अनामिका जैन अंबर भी इस कार्यक्रम की हिस्सा बने।

सुबह सजी ‘मध्य प्रदेश पंचायत आज तक’ की इस चौपाल की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘फिर एक बार शिवराज सरकार’ सत्र में कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा “मध्य प्रदेश का सचिवालय वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था. छापे किसके यहां पड़े थे और किनके करीबियों की संपत्तियां बरामद की गई थीं? पैसा कहां जाता था. इसका जवाब तो कमलनाथ और कांग्रेस को देना चाहिए. आरोप दूसरे पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

एक और सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन वह है जो आदिकाल से चला आ रहा है और अनादिकाल तक जिसे कोई समाप्त नहीं कर सकता. सीएम शिवराज ने कहा पूरी दुनिया एक परिवार है, ये सनातन है. सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेताओं पर वार करते हुए कहा कि ये सब बगुला भगत हैं. जो श्रीराम का अस्तित्व नहीं मानते थे उन्हें लगा कि अब हिंदुत्व के बिना काम नहीं चलने वाला तो इसकी राह पर आ गए।
उन्होंने कहा कि जब संकट आया तब संकट कटै मिटै सब पीरा का जाप करने लगे. शिवराज ने कहा कि हम सर्व धर्म समभाव के समर्थक हैं लेकिन ऐसा सेक्यूलरिज्म हमें मंजूर नहीं है जो केवल हिंदुओं को गाली दे. पीएम मोदी को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने धारा ही बदल दी।

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ रोते रहते थे- पैसा नहीं है, पैसा नहीं है. हम कहते हैं हमारे पास पैसे की कमी नहीं है. घोषणा के सवाल पर कहा कि हां, हमने घोषणा भी की है और उसे पूरा करके भी दिखाया है।
शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, गालियां देने वाले, स्वार्थ के कारण आज एक है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी. शिवराज ने कहा, ‘इस मैच की फिनिशंग तो तय हो गई है अब तक की सबसे बड़ी जीत एमपी में बीजेपी हासिल करेगी, उनकी (कांग्रेस की) किस्मत में दावा ठोंकना है. ना इनकी नीति एक, ना विचार एक, ना सिद्धांत एक.. ये सत्ता पाने की चाह में एक गठबंधन किया है. इन नेताओं को अपने भविष्य की चिंता है. ‘ शिवराज ने कहा, ‘इनको सत्ता से भी ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है. जब पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हैं तो उसके बाद ये डर के कारण एक हो गए. पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा,’जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर कही जीव जंतु बैठ जाते हैं, आदमी भी पेड़ भी चिपका रहता है, चींटी भी बैठ जाती है. सब इसलिए पेड़ पर बैठ जाते हैं क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है, मारे जाएंगे. मोदी जी के समर्थन की जो बाढ़ है उसके डर से इन्होंने इंडी (I.N.D.I.A) गठबंधन बनाया और एक पेड़ पर जा बैठे हैं. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, एक दूसरे को गालियां देने वाले, एक दूसरे से बदला लेने वाले स्वार्थ के कारण एक हो गए हैं. इन पर भरोसा कौन करेगा।

शिवराज ने कहा, ‘हम ना घबराते हैं, ना परेशान होते हैं. कर्म करते हैं और जनता पर विश्वास करते हैं. मध्य प्रदेश को अगर भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था तो कमलनाथ जी ने अपनी 15 महीने की सरकार में बनाया था. मध्य प्रदेश का सचिवालय दलालों का अड्डा बन गया था. छापे किसके यहां पड़े थे? किनके यहां से संपत्तियां बरामद हुई थी? इसका जवाब कमलनाथ और कांग्रेस दे।

‘शिवराज सिंह तो शिलान्यास मंत्री हैं’, विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, ‘मैंने रक्षाबंधन से पहले घोषणा की थी कि एलपीजी सिलेंडर साढ़े चार सौ रुपये में दिया जाएगा लाड़ली योजना में और हम वो दे रहे हैं. मैंने घोषणा की थी कि बहनों के खाते में 1000 रुपये आएंगे पहले हजार आए, फिर 1250 की घोषणा की अब वो आ रहे हैं. संत रविदास लोक बनेगा वो बन रहा है, अद्वैत लोक की घोषणा की वो बन रहा है. जिनती घोषणा की वो पूरी हो रही है. मुझ में घोषणा करने का दम है क्योंकि मध्य प्रदेश के विकास की तड़प है. जनता के कल्याण की तड़प है, क्योंकि जिसमें तड़प होगी वही घोषणा करेगा. घोषणा ही नहीं उसे पूरा भी कर रहे हैं।
शिवराज सिंह ने कहा, ‘हमने लोगों की जिंदगी हमने बदली है, मैंने सरकार नहीं चलाई बल्कि परिवार चलाया है. मैं मुख्यमंत्री से ज्यादा भैया औऱ मामा हूं.परिवार की तरह हमें स्नेह मिल रहा है. हम अब तक का रिकॉर्ड बहुमत हासिल करेंगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि सनातन वह है जो आदिकाल से चला आ रहा है और अनादिकाल तक जिसे कोई समाप्त नहीं कर सकता. शिवराज सनातन मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सनातन पर स्टैंड क्लियर करने को कहते है्ं. सनातन मुद्दे पर सोनिया गांधी के मौन पर सवाल उठाते हैं… पर सवाल यह है कि क्या मध्यप्रदेश के चुनावों में सनातन मुद्दा बनेगा? वह भी ऐसी हालत में जब मध्यप्रदेश कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा खुद हिंदू हितों की बात करता हो. जी हां आज की तारीख में कमलनाथ कांग्रेस पार्टी में सॉफ्ट हिंदुत्व के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक हैं।