PM Mपूरा देश इन दिनों राम भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है. नेता से लेकर राजेनता तक राम भक्ति में डूबे हुए है. ऐसे में पीएम मोदी भी इस भक्ति से अछूते नहीं है. जी हां, आपको बता दे कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पहुंचकर अपने 11 दिन के अनुष्ठान की शुरुआत की. पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी मंजीरा बजाकर राम के भजन गाते हुए दिखाई दिए.
गौरतलब है कि रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मात्र 11 दिन शेष बचे है, जिसको लेकर पूरे देश में भारी उत्साह नजर आ रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जनता के लिए ऑडियो मैसेज दिया है। इस ऑडियो मैसेज में उन्होंने बताया की वे आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने जा रहे है। पीएम मोदी इस विशेष अनुष्ठान की शुरुआत नासिक के पंचवटी से करेंगे। पीएम मोदी ने इसकी खबर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की है।
उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
पीएम मोदी ने अपने ऑडियो मैसेज में खासतौर पर प्रभु श्री राम और अयोध्या की बातें की है। उन्होंने कहा कि जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। चारों दिशाओं में राम-नाम की धुन है। राम भजनों की अद्भुत सौंदर्य माधुरी है। हर किसी को 22 जनवरी का, उस ऐतिहासिक पवित्र पल का इंतजार है।