Gas Cylinder OTP :गैस सिलेंडर धारकों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट और उज्जवला कनेक्शन धारी को गैस सिलेंडर की डिलीवरी अब बिना ओटीपी के नहीं होगी।
राज्य सरकार ने इंडियन ऑयल, भारतीय पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पैट्रोलियम जैसे तेल कंपनियों को पत्र लिखा है। पत्र लिखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया की उपभोक्ताओं को रिफिल केवल ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही दिया जाए।
फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के कमिश्नर की ओर से जारी पत्र के अनुसार सरकार एनएफएसए उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 450 रुपए की सब्सिडी देती है। राज्य के करीब 70 लाख परिवार इस योजना के लाभार्थी है। वहीं केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत प्रति सिलेंडर 300 रूपए की सब्सिडी देती है, जो सीधी DBT के जरिये उपभोक्ताओं के खाते में भेजी जाती है।
मामले में अतिरिक्त आयुक्त पूनम प्रसाद सागर की ओर से राज्यस्तरीय गैस कंपनियों के समन्वयक मनोज गुप्ता को लिखे गए पत्र में साफ कहा गया है कि बिना ओटीपी कोई भी सिलेंडर डिलीवर नहीं किया जाए। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इसका सीधा असर एनएफएसए और उज्ज्वला के लाखों लाभार्थियों पर पड़ेगा। अब सब्सिडी वाले सिलेंडर केवल उन्हीं को मिलेंगे, जो वास्तव में इसके हकदार होंगे।
क्यों उठाया गया यह कदम
विभाग के मुताबिक जबसे सब्सिडी लागू हुई है, तब से कनेक्शन धारक की रिफिल बुकिंग अचानक बढ़ गई है। पहले जहां हर परिवार सालाना औसत 6 से 9 सिलेंडर ही लेता था। वहीं अब हर महीने रिफिल बुकिंग हो रही है। आशंका है कि कई जगह उपभोक्ताओं के नाम पर अन्य लोग या गैस एजेंसी संचालक रिफिल बुक करवा रहे हैं और सिलेंडर को ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं। इससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है।
क्या है सरकार के नए आदेश
डिलीवरी के समय उपभोक्ता से ओटीपी लिया जाएगा। बिना ओटीपी रिफिल की डिलीवरी नहीं होगी। ऑटो बुकिंग सिस्टम तुरंत बंद कर दिया गया है। सिलेंडर केवल उसी उपभोक्ता को मिलेगा। जिसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा।