कैलाश विजयवर्गीय ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा-गांव-गांव पैदल चले…जिसका फायदा विपक्ष को मिला

Share on:

इंदौर : देश में लोकसभा चुनाव के जो परिणाम सामने आए है उसने सभी को चौंका दिया है। चुनाव के बाद से माना जा रहा था कि, NDA 400 से ज्यादा सीट लाएगी लेकिन फाइनल परिणाम एक दम उलटे आए है। ऐसे में इंडिया गठबंधन की चर्चाएं खूब हो रही है।

वहीं अब चुनाव परिणाम सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मेहनत की है। गांव-गांव पैदल चले…जिसका फायदा विपक्ष को चुनाव में मिला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, राहुल गांधी ने जमकर मेहनत की है। गांव-गांव पैदल चले हैं और जमकर जिम भी की है। विपक्ष मजबूत भी होना चाहिए। जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए। इतना ही नहीं इंडिया गठबंधन को यूपी में मिले समर्थन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस पर हम समीक्षा करेंगे।

मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप को लेकर सभी ने मेहनत की है। छिंदवाड़ा कलस्टर का मुझे प्रभार दिया था जिस पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया है। बता दें कि, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं।