कैलाश विजयवर्गीय ने की दिग्विजय सिंह की प्रशंसा, भाजपाई भी रह गए हैरान

srashti
Published on:

प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन की बात कार्यक्रम में कहा कि सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक सभा मे सांसद जो आचरण करते हैं उसका ही अनुसरण निचले सदन करते हैं।

विजयवर्गीय ने विधान सभा की पुरानी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह सरकार के बारे में सदन में कटाक्ष किया था कि आपकी सरकार एसटीडी पीसीओ मशीन की तरह है । रिश्वत डालो तो काम होता है। विजयवर्गीय ने बताया कि उसी रात जब मैं बस से इंदौर आने के लिए कहीं खड़ा था तब दिग्विजय सिंह ने मुझे आकर पूछा कहां जाना है जब मैंने बताया कि बस से इंदौर जाना है तब दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारी बारिश में आप बस से इंदौर नहीं जाएंगे उन्होंने तुरंत कार की व्यवस्था करवाई। यह लोकतंत्र की स्वच्छ संसदीय परम्परा है की किसी बात को लेकर कटुता नहीं रखें।