नए साल पर अमित शाह से की कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात, 9 साल पहले शाह ने दी थी ये जिम्मेदारी

Deepak Meena
Published:
नए साल पर अमित शाह से की कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात, 9 साल पहले शाह ने दी थी ये जिम्मेदारी

Kailash Vijayvargiya News : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय चुनाव जीतने के बाद से लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि, उनका नाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी काफी चर्चा में रहा था, लेकिन उन्हें पार्टी ने हाल ही में नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी है।

कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के एक ऐसे जाने-माने नेता है जिन्होंने राजनीति में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और उनका राजनीति में रिकॉर्ड भी रहा है। उन्होंने अभी तक हार का सामना नहीं किया है। विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के संजय शुक्ला को भारी बहुमत से हराया सोमवार को नए साल की शुरुआत हुई और कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में मौजूद है।

दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मध्य प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी साझा की। बताया जाता है कि जब कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब 9 साल पहले अमित शाह ने ही उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी थी।

लंबे समय तक राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी निभाने वाले कैलाश विजयवर्गीय को एक बार फिर नगरी प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी मिल चुकी है। दिल्ली दौरे पर उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की इतना ही नहीं उन्होंने पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता से भी मुलाकात की थी और अपने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया था।