आग बुझाने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस ने की शिकायत, जानें पूरा मामला

Share on:

इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने सारे प्रत्याशियों के नाम भी घोषित किया जा चुके हैं ज्यादातर सीटों पर दोनों ही पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, लेकिन इस बार के चुनाव में कोई दिक्कत नेताओं के टिकट भी काटे हैं, जिसका जमकर विरोध हो रहा है।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही कार्य करता जमकर हंगामा कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं दोनों ही पार्टी एक भी मौका नहीं छोड़ रही है ऐसे में आप एक वीडियो इंदौर एक नंबर से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गी का वायरल हो रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है कि वह आधी रात आग बुझाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद अब कांग्रेस हावी होती हुई नजर आ रही है और उनके खिलाफ शिकायत तक कर दी गई है। दरअसल, वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि कैलाश विजयवर्गीय लाइट के मीटर में आग लग रही है उसे बुझते हुए नजर आ रहे हैं।

इस पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने शिकायत कर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया।कांग्रेस का कहना है कि इसकी शिकायत पुलिस को या फिर बिजली विभाग को होना चाहिए थी आधी रात को कैसे घटनास्थल पर पहुंच गए इतना ही नहीं उन्हें शंका है कि जनता का लाभ लेने को लेकर उन्होंने इस तरह का कार्य किया है।

यादव ने कहा कि, आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच करनी चाहिए की आग लगी या जानबूझकर लगाई गई है ताकि जनता का लाभ लिया जा सके। वहीं इस पूरे मामले को लेकर बिजली कंपनी ने साफ किया है कि क्षेत्र के जिस मीटर में आग लगी थी वह घरेलू उपभोक्ता का नहीं था। जोनल इंजीनियर केपी सिंह के अनुसार वह घर के ऊपर लगे मोबाइल टावर के बिजली कनेक्शन के साथ लगा मीटर था। आग लगने का कारण पता नहीं चला है।