जेपी नड्डा और अमितशाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- पंजाब में हम पूरी ताकत के साथ उभरेंगे !

Piru lal kumbhkaar
Published on:

दिल्ली। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) और केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह(Amit Shah) ने भाजपा के राजधानी दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) आयोजित की। जिसमें उन्होंने 5 राज्यों में चुनावों के बाद अपनी जीत का दावा किया। आपको बता दे अभी 5 राज्यों में अंतिम चरण में चुनाव चल रहें हैं जिसका परिणाम 10 मार्च को एक साथ आना हैं।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपी नड्डा ने दावा किया कि 4 राज्य जहां हमारी सरकार थी वहां हम एक बार फिर से सरकार में आने वाले हैं। और एक राज्य पंजाब हैं जहाँ हमारी सरकार नहीं थी वहां भी हमे बेहतर परिणाम आने की उम्मीद हैं।

इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर बात करते हुए कहा हैं कि हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई योजनाएं शुरू की हैं, और इनका असर भी इन चुनावों में दिखा हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की क्योंकि लकड़ियों के धुएं से महिलाओं की आँखे खराब हो जाती थी। साथ ही देश के हर एक नागरिक को बैंक से जोड़ने और आर्थिक लाभ देने के लिए जनधन योजना शुरू की गई, और गरीबों के लिए मुफ्त राशन, आदि कई योजनाएं हैं जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा हैं और हमारा लक्ष्य भी यही था।

must read: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा के इंदौर प्रवास की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक

वहीं नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तरप्रदेश में 78 डिग्री कॉलेज, 59 मेडिकल कॉलेज, दो एम्स और 10 शिक्षण संस्थाएं खोली गई। इसके अलावा उन्होंने अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में पांच एयरपोर्ट की योजना और देव भूमि उत्तराखंड में प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड प्रस्तावित हैं।

नड्डा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा कि वहां अब कानून का शासन चलता हैं। गुंडों और माफियों का राज योगी जी ने ख़त्म कर दिया हैं।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस दौरान कहा कि 5 राज्यों में चुनावों का प्रचार थम गया हैं। और एक बार फिर हम पूरी ताकत के साथ वापस लौटेंगे। पंजाब में भी हम मजबूती के साथ उभर कर आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव हमारे लिए केवल सरकार बनाने का मौका नहीं हैं। हम सरकार में आते ही जनहित में काम करते हैं जिनका फायदा हमें चुनावों में मिल जाता हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी अधिकतर योजनाएं गरीब कल्याण और अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाने वाली हैं। और इन्हें सही लाभार्थियों तक पहुंचाने में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्रियों का विशेष योगदान रहा।