विदेशों की बजाए इंदौर में मिलेंगे नौकरी के अवसर

Suruchi
Published on:

कंपनी के पदाधिकारियों ने टाटा ग्रुप के साथ हुए ज्वाइंट वेंचर एवं ई विटामिन कंपनी के वर्तमान और भविष्य की गतिविधियों की जानकारी दी l उन्होंने बताया कि आज ई-कॉमर्स में हमारा पहला यूनिकॉर्न स्टार्टअप इंदौर में है l विश्व की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन ने 5 बार हमें टॉप सेलर का अवार्ड दिया है lभारत भर में 1000 से ज्यादा हमारे ट्रेडर्स जुड़े हैं lजिनके उत्पादों को हम अमेजॉन, पायोनियर शोपिफाई, जिओ मार्ट, ईटीसी, वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से बेचते हैं l विदेशों में 100 से ज्यादा ट्रेडर्स के उत्पादों को हम इंदौर से एक्सपोर्ट कर रहे हैं, अली बाबा एवं इबे के माध्यम से l

हमारा बूटस्ट्रैप स्टार्टअप है और हम पिछले 7 वर्षों से d2c याने डायरेक्ट 2 कस्टमर बेच रहे हैं उत्पादों को ,जो कि सूक्ष्म मध्ययम ,लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योगों के द्वारा बनाए जाते हैं इन सब को ईविटामिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के एक प्लेटफार्म के रूप में काम कर रहा हैl अमेजॉन और कोका कोला कंपनी में मैं और मेरी वाइफ मिशिका डागा इंफोसिस में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल रहे हैं l वही के अनुभव को हमने अपने नए वेंचर में हुबहू उतार दिया है l पिछले 7 वर्षों में हमने 300 एसोसिएट, 2000 ग्राहकों के साथ, 450 से ज्यादा एंप्लोई और 10 से ज्यादा सर्विसेस देना शुरू कर दिया है l

Read More : MP Weather: प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी, इन जिलों में चलेगी हीटवेव, तापमान में होगी भारी वृद्धि

इंटरनेशनल 6 ई कॉमर्स के मार्केटप्लेस से हमारी पार्टनरशिप है l आने वाले 4 से 5 वर्षों के समय में हम 2000 लोगों को नौकरी पर रखने की योजना बना रहे हैं lहम चाहते हैं कि रोज एक व्यक्ति को हमारी ओर से रोजगार दिया जाए l पूरे विश्व में व्यापार का back-office बिजनेस हमारे द्वारा इंदौर में शुरू हो l हमारा ऑनलाइन बिजनेस डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग का विशेष कार्य है ,जिसमें हम व्यापारिक और औद्योगिक संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करते हैं l हमारी कंपनी में 70% से ज्यादा महिलाएं है जोकि वुमन एंपावरमेंट का आधार है l

आज इंदौर के ऐसे कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो विदेश में नौकरी की तलाश में जाना चाहते थे उनको हमने इंदौर में ही एमएनसी कंपनी के स्तर की नौकरी देकर रिवर्स ब्रेन ड्रेन का कार्य किया है l हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हम अपने कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों सम्मानित भी करने जा रहे हैंl संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि ग्लोबल समिट के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं एमपीआईडीसी के मनीष सिंह जी से मुलाकात कर हमने ताज विवांता होटल को एयरपोर्ट के सामने इंदौर में लाने की पेशकश की थी l

Read More : अब ट्रेन नहीं हवाई यात्रा कराएगी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार, CM शिवराज इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

जिसका उन्होंने बहुत ही गर्मजोशी से किया था एवं हमें हर प्रकार की सहायता और मदद का आश्वासन दिया था l ताज विवांता होटल का प्रारंभिक कार्य अब चालू हो गया है lइकोनामिक कॉरिडोर चौराहे पर हाई राइज 12 मंजिली इमारत सेंट्रल इंडिया की सबसे खूबसूरत होटल रहेगी l जिसमें देवास ,पीतमपुर के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाले उद्योगपति व्यापारी या अन्य डेलिगेट्स के लिए विशेष आकर्षण और सुविधाएं रहेगाl उसकी लैंडस्कैपिंग भी शानदार होगी l कंपनी के चेयरमैन राजेंद्र जी डागा ने कहा ताज होटल को इंदौर लाना मेरा सपना रहा है मुझे पिछले 40 वर्षों से इंदौर शहर में उद्योग और व्यापार करने का मौका मिला है और अब मैं शहर के विकास के लिए कार्य करना चाहता हूं और यह होटल इंदौर शहर को मेरी ओर से उपहार रहेगा l

Source : PR