JN.1 वेरिएंट: देश में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरियंट, एक्टिव केस 4093 तक पहुंचे

Shivani Rathore
Published on:

देश में JN.1 वेरिएंट के केसों में वृद्धि होते जा रही हैं। इस नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों में सबसे ज्यादा मामले गुजरात में सामने आए हैं, जहां इस तकनीकी रूप से परिभाषित वेरिएंट के कुल 36 केस सामने आए हैं।

रोजाना 400 से 600 केस: देश में कोरोना के नए केसों की सामान्य वृद्धि दर बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 529 नए मरीज मिले हैं, 603 मरीजों का इलाज पूरा हुआ है और 3 की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 638, जबकि मंगलवार को 412 नए मरीज मिले थे।

देश में एक्टिव केस की संख्या 4093 तक पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक केस केरल में हैं, जहां 353 केस सामने आए हैं, कर्नाटक में 74 और महाराष्ट्र में 37 केस दर्ज किए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, JN.1 वेरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। इसके मामले हल्के लक्षणों वाले हैं। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में भी इस वेरिएंट के मामले देखे गए हैं।