JIO ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, बढ़ाईं रिचार्ज की दरें, ऐसे होंगे नए प्लान

Shivani Rathore
Published on:

JIO ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगे कर दिए हैं। आपको नाता दें की यह नए रेट 3 जुलाई से लागु होंगे। सबसे ज्यादा 60 रुपए 1.5 GB डेटा पैक पर बढ़े हैं। क्योंकि इस पैक पर 5G स्मार्टफोन में 1.5 GB पूरा खर्च होने के बाद भी अनलिमिटेड 5G मिलता था। अब ये सुविधा आपको 2 GB वाले पैक पर मिलेगी। 1.5 GB = 299 RS, 2 GB = 349 RS.