Jharkhand News: हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी, ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड

Meghraj
Published on:

हेमंत सोरेन के जमीन घोटाले में एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। आपको बता दें कि ईडी ने कल देर रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था और आज वह कोर्ट में पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है। माना जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के बाद हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जा सकते है।

कुछ दिनों से चल रहे झारखंड में सियासी घमासान में कल एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीतें कल यानी बुधवार की रात को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग या जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारी इस मामले में सोरेन से करीब 8 घंटो से पूछताछ कर रहे थे। ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ईडी ने बुधवार को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सोरेन के आवास पर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही थी। बता दें कि, पूछताछ के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। पूछताछ के बाद शाम को सोरेन राजभवन पहुंचे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड के नए मुख्यमंत्री बनाया गया।