मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। आए दिन कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं, जनता के बीच में संवाद किया जा रहा है। इतना ही नहीं राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाती ही नजर आ रही है।
ऐसे में अब हाल ही में जारी हुए पटवारी परीक्षा परिणाम के बाद से ही प्रदेश सरकार एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। बता दें कि, ग्वालियर के एक सेंटर से टॉप टेन में से 7 विद्यार्थी टॉप लिस्ट में शामिल होने के बाद से ही पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
जिस पर कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है और इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हावी होती हुई नजर आ रही है। ऐसे में आप कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कॉम्पिटेटिव एक्जाम को निशुल्क करवाया जाएगा इतना ही नहीं उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर उम्मीदवारों को उनकी राशि लौटाने की भी मांग उठाई है, जबकि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चयनित उम्मीदवारों कांग्रेस नेताओं के घर धरना देने की चला भी है।
ऐसे में कांग्रेस की तरफ से लगातार पलटवार किया जा रहा है। पटवारी परीक्षा का मुद्दा दिन-ब-दिन बड़ा बनता जा रहा है। कांग्रेस नेता ने अब तक की गड़बड़ियों से भी लोगों को अवगत करवाने की कोशिश की है उन्होंने बताया है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में 30 परीक्षा में गड़बड़ी पाई गई है। इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार बनती है तो परीक्षार्थियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।