जापानी प्रधानमंत्री ने PM मोदी के साथ लिया लस्सी और गोलगप्पे का मज़ा, देखे वायरल वीडियो

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 20, 2023

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इन दिनों अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आये है। इस दो दिवसीय दौरे में उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ वक्त व्यतीत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है।

दरअसल, आज यानि सोमवार को पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री किशिदा को राजधानी दिल्ली के बुद्धा जयंती पार्क ले गए। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री किशिदा गोलगप्पों का लुत्फ लेते हुए नज़र आ रहे है। दोनों ने न केवल गोलगप्पे बल्कि आम पन्ने का स्वाद लिया और ठंडी लस्सी भी पी।

Also Read : Dipika Kakar ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, एक्ट्रेस ने बताया कब होगी डिलीवरी?

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फुमियो किशिदा और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान रक्षा उपकरण, टेक्नोलॉजी सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इसके साथ ही इस वार्तालाप में भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साझेदारी को मजबूत बनाना दोनों देशों के लिए महत्त्वपूर्ण है। इससे भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।