चावडा ने पदभार ग्रहण करने के पूर्व खजराना स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की, प्राधिकरण कार्यालय में आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चर और स्वस्ति वाचन के साथ कक्ष में विधिवत प्रवेश कर औपचारिक पूजा कर पदभार लेने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर पद्म भूषण पूर्व लोकसभा अध्यक्षा आदरणीया सुमित्रा महाजन जी (ताई जी), भाजपा राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री कैलाश विजयवर्गीय जी पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर आदरणीय श्री कृष्णमुरारी मोघे जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार जी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्री बाबू सिंह रघुवंशी जी. पूर्व आईडीए अध्यक्ष आदरणीय श्री मधु वर्मा जी, पूर्व “विधायक एवं पूर्व नगर अध्यक्ष आदरणीय श्री गोपीकृष्ण नेमा जी, पूर्व विधायक आदरणीय श्री सत्यनारायण सत्तन जी केबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी. सुश्री उषा ठाकुर जी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे जी, जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर जी सासद श्री शंकर लालवानी जी मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर जी. विधायक श्रीमती मालिनी गौड जी. श्री रमेश मेंदोला जी. श्री महेंद्र हार्डिया जी. श्री पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता जी, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा एवम् विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ अन्य जन प्रतिनिधि एवं संगठन के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् अध्यक्ष श्री चावडा ने एक समारोह में सभी उपस्थित वरिष्ठजनों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मानित किया।
अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसका और आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठजनों के सहयोग से इंदौर के चहुँमुखी विकास को एक नई गति देने का प्रयत्न करूंगा।