धोखाधड़ी की शिकार हुई जैकलीन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की पूछताछ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2021
jacqline

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से सोमवार यानी आज शाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की। इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन के बयान को रिकॉर्ड किए गए। वहीं बता दें कि, यह मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिसपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।

Also Read: अफगानिस्तान: Gun Point पर एंकर से अपनी तारीफ करवा रहा तालिबान! देखें वीडियो

साथ ही ED सूत्रों के मुताबिक सुकेश और उसकी कथित पत्नी लीना पॉल ने मशहूर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी फाइनेंशियल धोखाधड़ी की थी। जिसके चलते ED ने जैकलीन के बयान दर्ज किए। सूत्रों के मुताबिक जैकलीन लीना पॉल के झांसे में आ गई थी तो उसके जरिये सुकेश ने उसे भी धोखाधड़ी के लिए टारगेट किया था। मिली जानकारी के अनुसार जैकलीन के अलावा एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर-फिल्मेकर भी सुकेश के टारगेट में शामिल था, जिसका खुलासा स्पेशल सेल की तफ्तीश में पहले ही हो चुका है। हालांकि एजेंसियों ने उस एक्टर के नाम का खुलासा सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक करने से मना किया था। साथ ही ED सूत्रों ने बताया कि, जैकलीन ने अपने स्टेस्टमेंट मे कई अहम जानकारी साझा की है।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

आपको बता दें कि 23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर ED ने रेड की थी। साथ ही ED ने कोस्ट रोड पर स्थित सुकेश के जिस बंगले पर रेड की, उस बंगले की कीमत करोड़ों रुपये बताई गई है। रेड के दौरान कार्रवाई करते हुए ईडी ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया था और करीब 15 लक्जरी गाड़िया भी बरामद की गई थीं।