जबलपुर से काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। बस चालक को हार्ट अटैक आने से अनियंत्रित बस ने एक बाइक सवार और ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए है।
सुचना के मुताबिक यह बस शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अधारतल से रानीताल के लिए रवाना हुई थी। बस अभी दमोह नाका के नजदीक ही पहुंची थी। तभी बस ने सड़क पर आगे चल रहे एक ऑटो और बाइक को चपेट में ले लिया। 6 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Also Read : इजरायली फिल्ममेकर ने अपने बयान पर मांगी माफ़ी, बदले अपने सुर, पहले लगाई थी लताड़
हादसे की सुचना पुलिस को जब तक मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तब तक घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराय जा चूका था तो वहीँ ड्राइवर अचेत अवस्था में था। जिसके बाद जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।