हमें आम जिंदगी में कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत होती है। अगर आपके पास ये न हो, तो आपके कई काम तक अटक सकते हैं। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और पासपोर्ट जैसे कई अन्य दस्तावेज शामिल होते हैं। इसी तरह आपका पैन कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेज हैं। बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना हो, वित्तीय लेन देन करना हो, इनकम टैक्स भरना हो आदि। ऐसे ही कई कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन इस बीच हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि पैन कार्ड को संभालकर रखना जरूरी है, वरना आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। जैसे- कई मामले ऐसे सामने आए, जिनमें किसी के पैन कार्ड पर जालसाजों ने लोन ले रखा है। इसलिए जरूरी है कि आप भी जान लें कि कहीं आपके पैन कार्ड पर तो किसी न लोन नहीं ले रखा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप ये कैसे चेक कर सकते हैं।
Also Read – एसएससी ने ट्रांसलेटर पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 1 लाख रुपये तक वेतन
अगर आपको जानना है कि कहीं आपकै पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी ने इस पर लोन तो नहीं लिया। इसके लिए आपको इस लिंक https://www.cibil.com/ पर जाना है।इसके बाद यहां पर आपको ‘गेट योर सिबिल स्कोर’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको यहां पर कोई सब्सक्रिप्शन प्लान चुनना है।अब अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी बाकी जरूरी जानकारियां यहां दर्ज करें। फिर लॉगिन के लिए पासवर्ड बनाकर आईडी टाइप में ‘इनकम टैक्स आईडी’ को चुन लें।अब पैन नंबर दर्ज करें और ‘वेरीफाई योर आईडेंटिटी’ पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी भरकर फीस भरें। फिर ओटीपी या पासवर्ड से लॉगिन कर लें। आखिर में एक फॉर्म आएगा, जिसे यहां भरें और फिर आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको जानकारी मिल जाती है कि आपके पैन कार्ड पर कितने लोन चल रहे हैं।