काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद हर तरफ डर और खौफ का मंजर है. हर रोज़ तालिबान के डर से हज़ारों अफगानी देश छोड़कर भाग रहे हैं. अब खबर है कि टोलो न्यूज़ की पत्रकार बेहेस्ता अर्गांड भी देश छोड़ कर भाग गई हैं. पिछले दिनों उन्होंने तालिबान के एक नेता का इंटरव्यू करके सनसनी फैला दी थी. बेहेस्ता ने बिना किसी डर के तालिबान के इस नेता से तीखे सवाल पूछे थे. उनके इस इंटरव्यू ने पूरे दुनिया में तहलका मचा दिया था.
सीएनएन के मुताबिक बेहेस्ता ने तालिबान के डर के चलते देश छोड़ दिया है. बेहेस्ता ने सीएनएन से कहा कि लाखों अफगानी की तरह उन्हें भी तालिबान का डर लगता है. टोलो न्यूज़ चैनल के मालिक साद मोहसेनी ने कहा है कि तालिबान के आने के बाद से उनके कई एंकर और रिपोर्ट छोड़ कर चले गए हैं. मोहसेनी के मुताबिक उनके सामने फिलहाल दोहरी चुनौती है- पहला ये कि उनके ऑफिस से लोग लगातार छोड़ रहे हैं और उनकी जगह किसी दूसरे को लाने में दिक्कतें आ रही है. और दूसरा तालिबान के राज में चैनल को चलाना.