इंदौर : 2 फरवरी विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर इंदौर के सिरपुर तालाब पर माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुख्य आथित्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा सिरपुर तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी कार्यक्रम के प्रभारी एवं अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, वन विभाग के डीएफओ, एसडीम, निगम के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के लिए यह बहुत ही बडी बात है कि आगामी 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर शहर के सिरपुर तालाब पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है जिसमें देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधि के साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव के मुख्य आथित्य में एवं सेक्रेटरी रामसर कन्वेंशन ऑन वेटलैंड डॉ मसुंडा मुंबा, माननीय कैलाश विजयवर्गी नगरीय प्रशासन मंत्री की उपस्थिति में सिरपुर तालाब एवं इसके समीप स्थित अमृत गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इंदौर शहर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को देश की रामसर साइट में सम्मिलित किया गया है, आगामी 2 फरवरी को आयोजित समारोह के अंतर्गत रामसर साइट सिरपुर तालाब पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आज निरीक्षण किया गया एवं सिरपुर तालाब पर बर्ड वाचिंग के लिए व्यू प्वाइंट बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही सिरपुर तालाब के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
विदित हो कि 2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में विश्व में वेटलैंड आद्रभूमि को संरक्षित करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया था वहां पर हुए समझौते के तहत रामसर कन्वेंशन स्थापित किया गया है एवं प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है, विश्व में कई स्थान पर वेटलैंड (आद्रभूमि) को रामसर साइट्स घोषित की गई है, जिसमें से इंदौर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को भी रामसर साइट घोषित किया गया था।