लद्दाख में अंतरराष्ट्रीय अमेरिकन संस्था का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : लद्दाख(Ladakh) में अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकन संस्था(International American organization’s) इंस्टीट्यूट फॉर फेथ बेस्ट डिप्लोमेसी जो कि विश्व शांति के लिए पिछले 40 सालों से पूरे विश्व में कार्य कर रही है, के 20 अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर लेह शहर से 12 किलोमीटर दूर हिमालय पर्वत की वादियों के बीच में कैंप में संपन्न हुआ.

Read More : सरकार ने डाले आपके Account में लाखों रूपए! ये मैसेज आपके Mobile में भी खनखना रहा है, तो हो जाए सावधान

Read More : इंदौर कलेक्टर के आदेश पर 3 रेस्टोरेंट बार हुए सील, नियमों का किया उल्लंघन

उपरोक्त प्रशिक्षण में इंदौर के समाजसेवी श्री नीरज राठौर भी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के आयोजक संस्था के रीजनल डायरेक्टर एडवोकेट मोहम्मद रमजान खान थे, प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष फादर ब्रायन कॉक्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में अमेरिका, दोहा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल से अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षु सम्मिलित हुए।

Source : PR