आपने लोगों को तो कहते सुना होगा ही कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता हैं। यहां हम जो प्रश्न आपसे पूछने जा रहें हैं वो तो महज कुछ उदाहरण भर हैं, किसी भी प्रतियोगी एग्जाम के इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका आंसर देना काफी कठिन होता। साथ ही सवाल भी बेहद घुमावदार होते हैं, इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते। इस तरह के अजीब-गरीब सवालों का उद्देश्य कैंडिडेट्स की मानसिक सतर्कता, स्वभाव और हास्य गुणों की जांच के उद्देश्य से पूछे जाते हैं।
Also Read – अयोध्या में बन रहें Ram Mandir के लिए आया तीन गुना चंदा, पैसों को गिनने में लग रहें इतने दिन
दोस्तों आज हर युवा की ऐसी इच्छा होती है कि उसके पास भी सरकारी नौकरी हो। इसी चाह में परिवार वाले भी आपसे सरकारी नौकरी की मांग करते रहते हैं, ऐसे में आप इसकी तैयारी भी करते है। लोग UPSC, MPPSC, आदि जैसी देश की कुछ मुख्य परीक्षाओं की तैयारी में सालों लगा देते हैं। फिर कहीं ना कहीं वो इन परीक्षाओं को पास कर ही लेते हैं, उसके बाद उनका इंटरव्यू होता है, इन साक्षात्कार में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जो शायद ही आपने सुने होंगे। इंटरव्यूअर आपसे ऐसे कई सवाल पूछने लग जाता हैं, जिन्हें सुनकर आपका दिमाग़ भी चकरा जाता है। ऐसे ही कुछ प्रश्न और उनके उत्तर हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो कि हमेशा ही ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार में काम आने वाले हैं।
- Q. दुनिया में किस जीव की पांच आंखें होती है?
Ans. मधुमक्खी - Q. भूख लगने पर कौनसा जानवर अपने ही शरीर को खा लेता है?
Ans. चूहा - Q. 100 रूपए के नोट में कितनी भाषाएं लिखी होती है?
Ans. 17 भाषाएं - Q. कौन से जानवर का दूध गुलाबी होता है?
Ans. हिप्पो
प्रश्न 1 का जवाब-लकड़ी को वुड (wood) कहते हैं।
- Q. शरीर के किस अंग में आयोडीन रहता है?
Ans. थायरॉइड ग्रंथि - Q. कौन सा जीव अपने पैरों से स्वाद लेता है?
Ans. तितली - Q. ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
Ans. कॉकरोच - Q. गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
Ans. दुकानदार, जो अंडा और दूध दोनों रखता है।