सिंगल फीडर लाइन पर टी पी कॉलोनी के बाहर पोल पर बिजली गिरने के कारण इंसुलेटर ख़राब, प्रभावित होगा पेयजल प्रदाय कार्य

Shivani Rathore
Published on:

निगम टीम की सतर्कता से हुआ तेजी से संधारण कार्य 

इंदौर दिनांक 09.04.2024। अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आज सायं 04:05 पर तेज हवा और आंधी आने के कारण ओल्ड इंटेक के ग्रिड पर पेड़ की डाली टूट कर गिरने के कारण नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप बंद हो गए थे, गुप्त घटना की सूचना मिलने पर निगम की सतर्कता से संधारण कार्य प्रारंभ करते हुए, सभी पंप को पुनः सायं 06:25 पर चालू किये गए l उक्त संधारण कार्य के दौरान बंद हुए पंप, को पुनः चालू करने के दौरान शहर की विभिन्न पेयजल टंकियां को भरने में समय लगा जिसके कारण कल दिनांक 10 अप्रैल को शहर के विभिन्न पेयजल टंकियों से जलप्रपात का कार्य प्रभावित होगा।

विदित हो कि आज सायं 06:57 पर 33 kv सिंगल फीडर लाइन पर टी पी कॉलोनी के बाहर पोल पर बिजली गिरने के कारण इंसुलेटर ख़राब हो जाने एवं 132 kv ग्रिड छोटी खरगोन यार्ड पर 2 स्थानों पर जम्पर जलने के कारण नर्मदा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के सभी पंप बंद हो गए है सुधार कार्य किये जाने हेतु टीम स्थल पर पहुंच गयी है एवं सुधार कार्य किया जा रहा है कार्य पूर्ण होने मे अनुमानित 3 से 4 घंटे का समय लगना संभावित है l

नर्मदा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के सभी पंप बंद होने के कारण दिनांक 10.04.2024 को प्रातः जल प्रदाय मे आंशिक रूप से भरी जाने अथवा अपरिहार्य स्थिति मे खाली रह सकने वाली टंकिया-

1 अन्नपूर्णा
2 गांधी हाल
3 द्रविड़ नगर
4 सदर बाजार
5 छत्रिबाग़
6 सुभाष चौक
7 अगरबत्ती
8 लोकमान्य नगर
9 कॉटन अड्डा
10 ख़ातिवाला
11 उर्दू स्कूल
12 प्रगति नगर
13 सी पे शेखर नगर
14 नंदा नगर रोड न 13
15 महालक्ष्मी नगर
16 स्कीम न 114 पार्ट 2
17 स्कीम न 78
18 स्कीम न 54
19 सर्व सुविधा
20 नानक नगर
21 टूटी प्रेस
22 खजराना
23 इटा भट्टा
24 ग्रेटर वैशाली
25 हारुन कॉलोनी
26 रेती मंडी
27 सिलिकॉन सिटी
28 तापेश्वरी
30 रेडियो कॉलोनी
31 स्कीम न 136