आयुक्त द्वारा स्वच्छता अभियान के संबंध में निरीक्षण, कचरा फैकने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर दिनांक 03 अपै्रल 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय सीएसआई व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर में सफाई व अन्य कार्यो के निरीक्षण के क्रम में आज चिमनबाग चौराहा, डीआरपी लाईन चौराहा, भण्डारी ब्रिज चौराहा, शांति पथ रोड, वीआयपी रोड, पोलोग्राउण्ड चौराहा, मरीमाता चौराहा, 15 वी बटालियन चौराहा, किला मैदान तिराहा, इंदौर वायर फैक्टी चौराहा, बडा बांगडदा होते हुए, सुपर कॉरिडोर तक स्वच्छता के साथ ही विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया गया। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा बडा बांगडदा से सुपर कॉरिडोर के मध्य खाली प्लॉट पर कचरा पाये जाने पर क्षेत्रीय सीएसआई को उक्त स्थान पर कर्मचारी की डयुटी लगाने के साथ ही यहां कचरा फैकने वालो की मॉनिटरिंग करते हुए, कचरा फैकने वाले के विरूद्ध हेवी स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये।