इनसाईड द पॉकेट ने भारत में डेली फैंटेसी प्लेटफॉर्म वंडरविन्स के लॉन्च के लिए ESPN क्रिकइन्फो के साथ की एक्सक्लुज़िव साझेदारी

Share on:

फ्रीमियम मॉडल के द्वारा लॉन्च किया गया वंडरविन्स का फ्री डेली फेंटेसी एक्सक्लुज़िव रूप से ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर उपलब्ध होगा और खेल के प्रशंसकों को डेली फेंटेसी की दुनिया से जुड़ने का मौका देगा

इस साझेदारी के साथ वंडरविन्स ने भारत में आधिकारिक तौर पर प्रवेश किया है, यह फ्री टू प्ले प्लेटफॉर्म पूरे उपमहाद्वीप में ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर भी उपलब्ध होगा

23 मार्च, 2022: अग्रणी ग्लोबल फ्री-टू-प्ले (एफ2पी) एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म इनसाईड द पॉकेट (Inside the Pocket) ने भारत और उपमहाद्वीप में डेली फेंटेसी प्लेटफॉर्म वंडरविन्स के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की है। वंडरविन्स इंडिया की शुरूआत के साथ डेली फेंटेसी का फ्री प्लेटफॉर्म एक्सक्लुज़िव रूप से दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल क्रिकेट गंतव्य ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर उपलब्ध होगा। वंडरविन्स की शुरूआत आईपीएल के 2022 सीज़न से ठीक पहले हो रही है, जिसकी शुरूआत 26 मार्च से होगी। यह ऐप लाईव है और वेबसाईट एवं ऐप स्टोर पर क्रमशः एंड्रोइड और आईओएस यूज़र्स के लिए डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। भारतीयों को गेम का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए ऐप में एक विशेष फीचर ‘सैकण्ड इनिंग्स’ भी शामिल किया गया है, जहां यूज़र्स को गेमप्ले की योजनाओं को संशोधित करने का मौका मिलेगा, इससे वे गेमप्ले के बीच अपने फेंटेसी परफोर्मेन्स को बेहतर बना सकेंगे।

भारत में निर्मित वंडरविन्स लगातार विकसित होती गेमिंग कम्युनिटी को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, जो मस्ती से भरपूर होने के साथ-साथ उन्हें रिवॉर्ड भी देता है। फैंटेसी गेमर प्रोफाइल्स को ध्यान में रखते हुए वंडरविन्स को इनोवेशन्स के साथ विकसित किया गया है, गेम को सहज तरीके से डिज़ाइन किया गया है ताकि हर प्लेयर इसे आसानी से समझ सके और रिवॉर्ड का बेहतर अनुभव पा सके, फिर चाहे उनके कौशल का स्तर कुछ भी हो! यूज़र कुछ ही पदों में रजिस्टर कर अपनी टीम बना सकता है और बड़ी आसानी से इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ सकता है। आईपीएल से पहले लॉन्च किए गए वंडरविन्स के साथ प्लेयर्स दुनिया के सबसे रोचक टी20 क्रिकेट एक्शन के फैंटेसी अनुभव में शामिल होने के लिए इंस्टेन्ट एक्सेस पा सकते हैं। यह भविष्य में दुनिया भर में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों के लिए एक्सेस देगा तथा गेमप्ले के रोचक फोर्मेट जैसे रिवर्स और क्लासिक फेंटेसी भी पेश करेगा।

 

Must Read: Indore: नगर निगम कर्मचारियों की मानवता को शर्मसार कर देनी वाली हरकत, स्वच्छता के नाम पर गरीबों के पेट पर मार रहे हैं लात , देखें video

यह सामरिक साझेदारी वंडरविन्स को भारत एवं उपमहाद्वीप में ईएसपीएन क्रिकइन्फो के लिए एक्सक्लुज़िव डेली फेंटेसी प्रदाता बनाती है और साथ ही वंडरविन्स ब्राण्ड को भी ईएसपीएल क्रिकइन्फो प्लेटफॉर्म पर 85 मिलियन से अधिक क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जोड़ती है। इस साझेदारी के तहत उच्च गुणवत्ता का विशेष स्पोर्ट कवरेज एवं विश्लेषण भी शामिल है, जो यूज़र को बेजोड़ कंटेंट पोर्टफोलियो उपलब्ध कराता है, प्लेयर की स्किल्स में सुधार लाकर उसे फैंटेसी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। आकर्षक गेमपले से लेकर, इंटेलीजेन्ट आंकड़ों, डेटा विश्लेषण एवं कस्टमाइज़्ड कंटेंट तक, यह साझेदारी फेंटेसी गेमिंग के लिए वन-स्टॉप शॉप के निर्माण हेतू उद्योग जगत में अनूठे बेंचमार्क स्थापित करेगी और यूज़र को सशक्त फेंटेसी अनुभव प्रदान करेगी।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बीस्पोक कंटेंट एवं कम्युनिकेशन को पहले से मजबूत बनाना शुरू कर दिया है, ताकि प्लेयर्स वंडरविन्स प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ कर प्रोडक्ट को समझ सकें और गेमप्ले का उत्कृष्ट अनुभव पा सकें।

वंडरविन्स एवं इनसाईड द पॉकेट दोनों के संस्थापक हुसैन नाकी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि ईएसपीएन क्रिकइन्फो भारत और उपमहाद्वीप में हमारा एक्सक्लुज़िव फैंटेसी पार्टनर बनने जा रहा है। इतने भरोसेमंद एवं प्रख्यात इंटरनेशनल पार्टनर के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है, जिसका नाम ही यूज़र के लिए प्रमाणिकता और विश्वसनीयता की पुष्टि करता है।’’

ईएसपीएन एक उत्कृष्ट साझेदार है, जो अपनी फैंटेसी प्रोग्रामिंग में वंडरविन्स को शामिल कर रहा है-आईपीएल 2022 के आगामी सीज़न के मद्देनज़र इसमें नए आर्टीकल्स लिंक से लेकर बीस्पोक वीडियो प्रोग्रामिंग एवं अन्य प्रोडक्ट लिवर्स शामिल हैं। यह बेहद रोचक समय है और हमें खुशी है कि वंडरविन्स ऐप गेमिंग के लिए तैयार है!

रमेश कुमार, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं हैड ईएसपीएन डिजिटल मीडिया इंडिया ने कहा, ‘‘वंडरविन्स के साथ साझेदारी अपने आप में बेहद खास है। भारत और उपमहाद्वीप में ईएसपीएन क्रिकइन्फो के प्रशंसक हमारे प्लेटफॉर्म पर निःशुल्क फैंटेंसी का लाभ उठा सकेंगे और न सिर्फ गेम-प्ले के लिए बल्कि बेहतरीन कंटेंट के लिए भी ईएसपीएन क्रिकइन्फो का इस्तेमाल कर सकेंगे। नए सीज़न को देखते हुए यह नई शुरूआत के लिए एकदम सही समय है, हमें खुशी है कि हम आज के दौर के प्रशंसकों के लिए जानकारी एवं मनोरंजन का सही मिश्रण लेकर आए हैं। जिसके ज़रिए हम वंडरविन्स के फैंटेसी स्पेस में प्रोग्रामिंग एवं एडिटोरियल कंटेंट की व्यापक रेंज पेश करेंगे और आगामी आईपीएल सीज़न को देखते हुए प्रशंसकों को गेमिंगका बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे।’’

वंडरविन्स की पैरेंट कंपनी इनसाईड द पॉकेट उभरते एवं विकसित बाज़ारों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और साथ ही नए क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है। कंपनी का इंटरनेशनल दायरा और स्थानीकरण की संभावनाएं फ्री-टू-पले स्पोर्ट्स गेम्स उपलब्ध कराती हैं। दुनिया भर में इनसाईड द पॉकेट विश्वस्तरीय डेवलपर्स की ओर से गेम्स का व्यापक एवं सर्वश्रेष्ठ क्यूरेटेड संयोजन पेश करता है और एक ही प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल अनलिमिटेड कंटेंट उपलब्ध कराता है।