किडनैपर से ही मासूम को हुआ प्यार, मां-बाप को भूला, वायरल Video देख भावुक हुए लोग

ravigoswami
Published on:

देश में कई घटनाएं बॉलीवुड फिल्मों की स्टोरी याद देती है। रियल लाइफ की ये स्टोरी फिल्मी कहानियों की हूबहू प्रतीत होती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आया है। जहां एक बच्चे को अगवा करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़कर बच्चे को माता पिता के हवाले सौंपती है। लेकिन इसके बाद की तस्वीर हैरान करने वाली सामने आई। बच्चे को किडनैपर के पास से लेकर उसके माता-पिता को देने की तैयारी थी। लेकिन, बच्चा किडनैपर को छोड़ने को तैयार ही नहीं था। बच्चे को रोता देख किडनैपर के भी आंसू निकल गए।

14 माह पहले किया था किडनैप
बता दें मासूम बच्चे के अपहरण 14 जून 2023 की है। जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए महिला पूनम चौधरी ने कहा कि 14 जून 2023 को चार आदमी उसके घर पर आए। 11 महीने के मासूम बच्चे कुक्कू उर्फ कान्हा को उठाकर ले गए। उन चार अपहरणकर्ताओं में से एक आरोपी तनुज चाहर भी था। पुलिस ने मासूम बच्चे की तलाश और आरोपियों का पता लगाने का भरपूर प्रयास किया। अब आरोपी को पकड़ा जा सका है। उसके चंगुल से मासूम बच्चे को मुक्त कराया गया।

दरअसल जिस किडनैपर ने बच्चे को किडनैप किया था वबह उसकी मां से प्यार करता था। उसने बच्चे की मां का प्यार पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात ये भी है कि बच्चे की मां आरोपी की चचेरी बहन लगती है। इसके बावजूद न सिर्फ उसने बच्चे की मां को लेकर अपने जज्बात का इजहार किया बल्कि मां का प्यार पाने के लिये पूरे 14 महीनों तक उसके बच्चे की देखरेख की। पुलिस के मुताबिक अपहरण करने वाले आरोपी का नाम तनुज चाहर है। जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है। पुलिस को जांच में पता चला कि तनुज ने बच्चे की मां से एक तरफा प्यार के चलते मासूम का आपहरण किया था।

दिखा अलग ही नजारा
जयपुर पुलिस ने जब बच्चे को उसके माता-पिता को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू की तो अजीब नजारा दिखा। मासूम किडनैपर से ही लिपट कर जोर-जोर से रोने लगा। इसके बाद आरोपी के भी आंखों से आंसू छलक पड़े। सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खासी चर्चा में है। इसमें मासूम बच्चा किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोता दिख रहा है। बच्चा उसे छोड़ने को तैयार नहीं है। बच्चे को रोते देख आरोपी के आंखों से भी आंसू बहने लगे। इसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया। इसके बाद भी बच्चा रोता रहा।