स्कूली बच्चों को करियर काउंसलिंग के साथ मिलेगी सेफ सिटी की जानकारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों अनुसार हायर सेकेण्डरी स्कूलो में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्कूली बच्चों की केरियर काउंसलिंग की जा रही है। इसके तहत स्कूलवार कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। अब केरियर काउंसलिंग के साथ बच्चों को सेफ सिटी की जानकारी भी दी जायेगी।

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य शासन के संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे है। इस कार्यक्रम के लिये सहायक जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.के. गोयल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। राज्य शासन की संकल्प योजना के अंतर्गत जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में करियर काउंसलिंग की जा रही है।

जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश, शासन की स्वरोजगार योजनाएं एवं प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। करियर काउंसलिंग सत्र के साथ ही अब जिला प्रशासन के महिला बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग की सेफ सिटी कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। कन्याओं तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जन-जागृति लाने का प्रयास जायेगा। गत दिवस शासकीय कन्या उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल बक्शी बाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मल्हार आश्रम और बाणगंगा में भी कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में काउंसलर डॉ. धीरज हसीजा, डॉ. रचना बजाज, सुश्री प्रियंका तिवारी तथा सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में श्री राकेश उपाध्याय, श्री महेश गौड़, श्रीमती अनुश्री उपाध्याय, श्री विजेंद्र सोगानी, श्री जितेंद्र पांचाल, सुश्री ओशिन कुंडल, श्रीमती रक्षा गुप्ता आदि ने भी मार्गदर्शन दिया।