समीर शर्मा , को फाउंडर स्वाहा, इंदौर – आज एक बड़ी उपलब्धि इंदौर के स्टार्ट अप स्वाहा ने हासिल की है जो आपके साथ शेयर कर रहा हूं। आप जानते ही हैं कि हमारे स्टार्ट अप स्वाहा को श्री अमरनाथ जी यात्रा को कचरा मुक्त बनाने का कार्य पिछले दो वर्षों से मिला है। इस वर्ष यह कार्य बड़े स्वरूप में ५०० किमी से अधिक के सम्पूर्ण यात्रा मार्ग हेतु मिला है ।
इसी के चलते कल शाम को श्रीनगर में महत्वपूर्ण स्थल लाल चौक पर हमने स्वच्छता के अवेयरनेस कार्यकर्म का सबसे बड़ा शो सांस्कृतिक और स्वच्छता नुक्कड़ नाटक तथा अवेयरनेस कैंपेन के रूप में किया ।
इंदौर के ढोल ताशा ग्रुप और इलाहाबाद के नुक्कड़ नाटक ग्रुप को लेकर स्वाहा की टीम लाल चौक पर स्वच्छता का अलख जगा दिया और हजारों की तादाद में अमरनाथ यात्रियों , टूरिस्ट और स्थानीय कश्मीरियों की उपस्थिति में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट , आर्मी और पोलिस के सहयोग से जबरदस्त आयोजन हुआ।
स्वाहा टीम के कश्मीरी वोलंटीयर्स और इंदौर की टीम ने जनता का मन मोह लिया । ऐसा आज तक कभी लाल चौक पर नही हुआ और कश्मीर की जनता का अद्भुत सपोर्ट इस अवसर पर काबिल ए तारीफ था । स्थानीय प्रशासन, पोलिस और HUDD की चीफ कमिश्नर सेक्रेटरी, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन श्रीनगर इसके लिए बधाई के पात्र हैं। स्वच्छ भारत की नई तस्वीर यहाँ देखने को मिली।
इंदौर वालों को यह समाचार देते हुए मुझे गर्व का अनुभव है। आपकी प्रार्थनाओं से हम अमरनाथ को पर्यावरण सम्मत और कचरा मुक्त बनाकर अगस्त मे वापसी करेंगे।