इंदौर की गौरवशाली होटल अप्सरा का जलवा आज भी बरकरार है

Suruchi
Published on:

अर्जुन राठौर

इंदौर शहर के मध्य रीगल चौराहे पर स्थित होटल अप्सरा का ख्याल सामने आते ही हमारे सामने एक ऐसे शख्स की तस्वीर उभरती है जिन्हें पूरा शहर ही नहीं समूचा मध्य प्रदेश गट्टू भैया के नाम से जानता है । प्रदेशभर के राजनीतिज्ञ, पत्रकार ,प्रशासनिक अधिकारी और आमजन सभी के लिए गट्टू भैया न केवल आदर के पात्र हैं बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं ।

पिछले कई वर्षों में अप्सरा होटल सभी वर्गों के लिए एक ऐसा केंद्र बन गई जहां पर गट्टू भैया के स्नेह के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन ,चाय और नाश्ता मिलता है उनके दरवाजे से कोई खाली जाता जितना बजट हो उसी में सामने वाले व्यक्ति का काम हो जाता है विवाह की पार्टी हो , जन्मदिन का मामला या फिर किसी भी तरह का आयोजन हो गट्टू भैया कभी किसी को इनकार नहीं करते और आश्चर्यजनक तरीके से शानदार पार्टी का आयोजन कर देते हैं । आयोजक भले ही कितनी भी संख्या बताए लेकिन गट्टू भैया तुरंत बता देते हैं अगर आप हजार व्यक्ति को निमंत्रण दे रहे हैं तो कितने लोग आएंगे इस तरह से कभी भी पार्टी में आयोजक का नुकसान नहीं होता ।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि जितने पैसे में कोई व्यक्ति सिर्फ गार्डन ले सकता है उतनी राशि में अप्सरा होटल में गार्डन मिलने के साथ-साथ पार्टी भी हो जाती है और ऐसा चमत्कार सिर्फ गट्टू जी ही कर सकते हैं । इंदौर के रविंद्र नाट्य ग्रह से जुड़ी हुई अप्सरा होटल इस मायने में भी शहर का गौरव है कि यहां पर देश भर की कई क्षेत्रों से जुड़ी हुई हस्तियां भोजन कर चुकी है जिनमें कई बड़े बड़े अभिनेता नेता और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं। होटल अप्सरा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि शहर के बीचोबीच स्थित है जहां पर किसी भी व्यक्ति के लिए पहुंचना बेहद आसान होता है । अब फिर से अप्सरा होटल नई साज-सज्जा के साथ आपके स्वागत के लिए तैयार है ।