अयोध्या राम मंदिर लोकार्पण पर राममय होगा इंदौर, घर-घर जलेंगे दीप, महापौर ने किया आग्रह

Meghraj
Published on:

सभी देशवाशियों को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण का बेसब्री से इंतज़ार है। अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह है। अयोध्या दर्शन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी है। इसी उत्साह के बीच इंदौर शहर में भी तैयारियाँ शुरू हो चुकी है।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पत्र जारी कर 15 से 22 जनवरी तक सभी शॉपिंग मॉल, बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थानों पर श्रीराम मंदिर की प्रतिरूप लगाने का आदेश दिया है। यह उत्सव हफ्ते के सातों दिन चलेगा। संस्थानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर इस दौरान विशेष रोशनी भी की जाएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा- 22 जनवरी को इंदौर के सभी मंदिरों में पूजा-पाठ व हवन होंगे। साथ ही घरों, कॉलोनियों व मोहल्लों में भी प्रभु राम से जुड़े गीत, भजन गूंजेंगे। शाम को भी घर-घर दीप जलेंगे।