Indore : 25 साल से इंतजार था अब बना कुलकर्णी भट्टे का पुल, CM शिवराज कल करेंगे उद्घाटन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 30, 2022

इंदौर(Indore) :  कुलकर्णी भट्टा का पुल बनाने के बात 25 साल से हो रही थी। चार बार भूमि पूजन हो चुका था, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। अब कहीं जाकर पुल तैयार हो गया है। जिसका उद्घाटन कल रात को 9:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। पुल के आसपास कच्चे मकान बने थे, उनके विस्थापन को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी।Indore : 25 साल से इंतजार था अब बना कुलकर्णी भट्टे का पुल, CM शिवराज कल करेंगे उद्घाटन

Read More : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Sidhu Moosewala का स्टंट वीडियो

2019 में फिर टेंडर हुआ, लेकिन कोरोना काल और लगभग 200 कच्चे मकान हटाने के बाद अब काम पूरा हो गया है। लगभग 900 फीट लंबा और 100 फीट चौड़ा यह पुल 15 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रात को 9:00 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। 200 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट में विधायक रमेश मेंदोला ने शिफ्ट करवाया। तब कहीं जाकर यह काम पूरा हुआ।Indore : 25 साल से इंतजार था अब बना कुलकर्णी भट्टे का पुल, CM शिवराज कल करेंगे उद्घाटन